सिपाही भर्ती: दोहरी चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश, इस तरह से की जाएगी निगरानी
सिपाही भर्ती की आगामी 10 फरवरी से होने वाली दौड़ परीक्षा (शारीरिक दक्षता परीक्षा) में सेंधमारी को रोकने के लिए उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। पीएसी की 12 वाहिनियों में आयोजित होने वाली दौड़ परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की दो बार चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा। वहीं तकनीक की मदद से परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने का भी इंतजाम किया गया है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि दौड़ परीक्षा आयोजित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले चरण के करीब 1.20 लाख अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं, दूसरे चरण के शेष करीब 40 हजार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 10 फरवरी को जारी किए जाएंगे। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की सही पहचान सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की व्यवस्था भी की गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने कलाई घड़ी का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया था। बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया है कि परीक्षा की शुचिता के दृष्टिगत अभ्यर्थी कलाई घड़ी का इस्तेमाल नहीं करेंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र पर डिजिटल घड़ी का बंदोबस्त बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 17:50 IST
सिपाही भर्ती: दोहरी चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश, इस तरह से की जाएगी निगरानी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpConstableRecruitment #UpSipahiBharti #UpSipahiBharti2025 #SubahSamachar