यूपी : कंट्रोल रूम पर कॉल आई-'ट्रेन में बम है'; दहशत में उतरे यात्री; डेढ़ घंटा रेलमार्ग ठप; जानें सच...

फिरोजपुर से धनबाद जा रही गंगा-सतलुज एक्सप्रेस (13308) में बृहस्पतिवार को बम होने की सूचना मिलते ही अयोध्या से लेकर बाराबंकी तक अफरातफरी मच गई। दरियाबाद रेलवे स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन को अयोध्या के पटरंगा स्टेशन पर रोक लिया गया। बम निरोधक दस्ते (बम डिस्पोजल टीम) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेन की हर बोगी की तलाशी ली। कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस दौरान यह रेल मार्ग करीब डेढ़ घंटे तक ठप रहा। जिससे वंदे-भारत एक्सप्रेस भी दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। जीआरपी ने फर्जी सूचना देने वाले झारखंड के हजारीबाग निवासी अनंत राज नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी : कंट्रोल रूम पर कॉल आई-'ट्रेन में बम है'; दहशत में उतरे यात्री; डेढ़ घंटा रेलमार्ग ठप; जानें सच... #CityStates #Barabanki #UpRailway #UpNewsToday #SubahSamachar