UP LT Grade Teacher: आगरा में 4929 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी सहायक अध्यापक बनने की उम्मीद, छोड़ी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) परीक्षा रविवार को समाप्त हो गई। 30 परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शांतिपूर्ण ढंग से पेपर हुए। परीक्षा के दोनों दिन अभ्यर्थियों की उपस्थिति अपेक्षा से कम रही। रविवार को अंतिम दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा 20 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई, जिसमें पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4929 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 8574 में से 3645 ने परीक्षा दी। अंग्रेजी का पेपर मध्यम रहा। सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न जटिल नहीं रहे। हालांकि, पैसेज के प्रश्नों ने काफी उलझाया। अलीगढ़ से आए वीरेंद्र ने बताया कि प्रश्न कठिन रहे। स्टेटमेंट प्रश्न संशय वाले थे। वहीं द्वितीय पाली में शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। इसमें कुल अभ्यर्थियों की संख्या कम रही इसलिए केंद्र भी कम रहे। इसमें 4140 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 2405 ने परीक्षा दी, जबकि 1735 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यह पेपर अपेक्षाकृत कठिन रहा। मथुरा से आए मनीष ने बताया कि शारीरिक रचना और पोषण आधारित प्रश्न ने उलझाया। नेगेटिव मार्किंग के चलते भी प्रश्न छोड़े। जिससे गलत न हो। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, उड़नदस्तों की तैनाती और बाहरी कक्ष निरीक्षक व सहायक कक्ष निरीक्षक तैनात रहे। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की धातु की वस्तु, आभूषण, घड़ी या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पहनकर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। सात साल बाद हुई परीक्षा यह परीक्षा 2018 के बाद आयोजित की गई है। सात साल बाद हुई इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की रुचि काफी कम देखी गई। 17 और 18 जनवरी दोनों ही दिन केंद्र खाली रहे। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती नहीं निकलने से ऐसा हुआ, अन्यथा संख्या काफी अधिक रहती।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 07:16 IST
UP LT Grade Teacher: आगरा में 4929 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी सहायक अध्यापक बनने की उम्मीद, छोड़ी परीक्षा #CityStates #Agra #UttarPradesh #UppscLtGradeExam #AssistantTeacherRecruitment #ExamAfterSevenYears #LowCandidateTurnout #EnglishPaperModerate #PhysicalEducationPaperTough #CandidatesAbsent #StrictSecurity #CctvMonitoring #यूपीपीएससीएलटीग्रेडपरीक्षा #SubahSamachar
