UP: अमेठी में ट्रेलर से भिड़ी तेज रफ्तार डबल डेकर बस, ड्राइवर समेत 12 घायल; हादसे के बाद धू धू कर जली गाड़ी
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वोल्वो बस सामने जा रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर समेत एक दर्जन यात्री घायल हो गए। आनन फानन सभी घायलों को बस से उतार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, दो की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। यात्रियों के बस से उतरते ही बस में अचानक आग लग गई। बस धू धू कर जलने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, बाजार शुकुल थाना इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे स्थित किलोमीटर संख्या 59.4 टोल गेट के पास यह हादसा हुआ है। सुबह करीब सात बजे ग्वालियर से यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही डबल डेकर बस सामने जा रहे ट्रेलर में पीछे से टकरा गई है।हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ड्राइवर समेत एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पीआरबी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों के अलावा सभी यात्रियों को बस से उतर लिया, घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल पहुंचाया। इलाज के दौरान दो की हालत गंभीर देख उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 09:17 IST
UP: अमेठी में ट्रेलर से भिड़ी तेज रफ्तार डबल डेकर बस, ड्राइवर समेत 12 घायल; हादसे के बाद धू धू कर जली गाड़ी #CityStates #Amethi #UttarPradesh #Lucknow #UpRoadAccident #RoadAccident #SubahSamachar