UP: डेढ़ माह पहले इंस्टा पर बात...नजदीकियां बढ़ीं, शॉपिंग के बहाने बुलाया और मार डाला; नर्स हत्याकांड की कहानी
मुरादाबाद के बिलारी में नर्स की हत्या करने के मामले में आरोपी ट्रक चालक गौसे आलम और उसके नाबालिग साथी को पुलिस ने गिफ्तार कर घटना का खुलासा किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि समरीन उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इससे वह आजिज आ गया था। इसलिए जंगल में ले जाकर उसने समरीन की हत्या कर दी। सहसपुर गांव के मोहल्ला साहूकारा निवासी रियासत हुसैन की बेटी समरीन (22) सैफनी कस्बे में एक निजी क्लीनिक पर नर्स का काम करती थी। 24 अगस्त की सुबह वह अपने घर से क्लीनिक पर जाने के लिए निकली लेकिन शाम को घर नहीं लौटी थी। 25 अगस्त की सुबह समरीन के पिता ने थाना बिलारी में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की जांच में उसकी आखिरी लोकेशन थाना कुंदरकी के चकफाजलपुर गांव के जंगल में मिली। चकफाजलपुर निवासी गौसे आलम से उसकी आखिरी बार बात हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 14:30 IST
UP: डेढ़ माह पहले इंस्टा पर बात...नजदीकियां बढ़ीं, शॉपिंग के बहाने बुलाया और मार डाला; नर्स हत्याकांड की कहानी #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MoradabadNurseMurder #SubahSamachar