Meerut: यूपी पुलिस के सिपाही पर युवक से अनैतिक कृत्य का आरोप, हरिद्वार ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाने का आरोप

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर निवासी एक युवक ने यूपी पुलिस में तैनात एक सिपाही और उसके दो मित्रों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है और न्याय की मांग की है। दोस्त बनाकर ले गए हरिद्वार पीड़ित ने बताया कि 5 नवंबर को उसका परिचित, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है, उसे गाड़ी में घूमाने की बात कहकर घर से ले गया। साथ में उसके दो अन्य दोस्त भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर युवक को हरिद्वार की ओर ले जाया गया। यह भी पढ़ें:कातिल पत्नी का कबूलनामा:प्रेमी लाया था नींद की गोलियां, बाइक पर 15 किमी लेकर जिंदा नहर में फेंका पति

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: यूपी पुलिस के सिपाही पर युवक से अनैतिक कृत्य का आरोप, हरिद्वार ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाने का आरोप #CityStates #Meerut #UpPolice #MeerutNews #ParatapurCase #YouthAllegation #HaridwarIncident #यूपीपुलिस #मेरठखबर #परतापुर #SubahSamachar