यूपी पुलिस भर्ती: कंप्यूटर ऑपरेटर, एसआई और एएसआई भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए शेड्यूल
प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑफलाइन लिखित परीक्षा 1 और 2 नवंबर को प्रदेश के 10 जिलों में आयोजित होगी। एक नवंबर को परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि 2 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव ने बताया कि परीक्षा केंद्र के जिले का नाम परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व तथा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व बोर्ड द्वारा सूचना जारी कर अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाएगा। परीक्षा आगरा, बरेली, कानपुर नगर, लखनऊ, मुरादाबाद, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, मेरठ और वाराणसी में होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 16, 2025, 18:00 IST
यूपी पुलिस भर्ती: कंप्यूटर ऑपरेटर, एसआई और एएसआई भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए शेड्यूल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpPoliceRecruitment #JobsInUpPolice #JobsInUp #SubahSamachar