School Closed: फिर बढ़ीं छुट्टियां... कड़ाके की ठंड के बाद अब इस जिले में स्कूल इतने दिन रहेंगे बंद; नया अपडेट
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में सर्दी की छुट्टी के बाद शुक्रवार सुबह ठंड में ठिठुरते बच्चे स्कूल पहुंचे ही थे कि जिला प्रशासन ने शीतलहर से छुट्टी का आदेश जारी कर दिया। बीएसए की ओर से सुबह करीब 8 बजे जारी आदेश में दो दिनों तक जिले के सभी स्कूल बंद रखने की बात कही गई है। स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने बताया कि बच्चों के स्कूलों में पहुंचने के बाद उन्हें आदेश की कॉपी मिली। इससे कई स्कूलों में असमंजस की स्थिति बन गई। ऐसे में सभी बच्चों को वापस घर भेजना संभव नहीं था। वहीं कई स्कूलों से बच्चों को घर भेज दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 10:34 IST
School Closed: फिर बढ़ीं छुट्टियां... कड़ाके की ठंड के बाद अब इस जिले में स्कूल इतने दिन रहेंगे बंद; नया अपडेट #CityStates #Noida #UttarPradesh #SchoolClosed #ColdHoliday #AgraSchool #SubahSamachar
