यूपी: आतंकी लजर मसीह पर लगा यूएपीए एक्ट, महाकुंभ में हमले की साजिश रचने के दौरान हुआ था गिरफ्तार; जाएगा पंजाब
महाकुंभ में हमले की साजिश रचने वाले खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह के खिलाफ यूपी एटीएस ने गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा बढ़ा दी है। बीते सात दिन से बब्बर खालसा आतंकी संगठन के सक्रिय सदस्य लजर को रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे वापस जेल भेज दिया गया। अब उसे पंजाब पुलिस साथ लेकर जाएगी। इसके लिए जल्द अदालत से बी वारंट हासिल किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो पूछताछ में लजर ने बब्बर खालसा के कई आतंकियों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कई हैंडलर्स के बारे में अहम जानकारियां दी हैं। हालांकि वह महाकुंभ में हमले की साजिश से इंकार करता रहा और यूपी में केवल पनाह लेने के लिए छिपने का दावा करता रहा। पूछताछ में उसने बताया कि गाजियाबाद से वह अपना पासपोर्ट बनवा कर पुर्तगाल फरार होने की फिराक में था क्योंकि पंजाब पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही थी। वहीं पंजाब में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड से हमले के बारे में पूछताछ में उसने बताया कि रोहित मसीह और विशाल मसीह ने ग्रेनेड मुहैया कराए थे। लजर से हुई पूछताछ की रिपोर्ट को एटीएस पंजाब पुलिस से साझा करेगी, जिसके बाद पंजाब पुलिस उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई को अमल में लाएगी। UP News:कनाडा-सिंगापुर के आकाओं से ग्रुप में कॉलिंग करता था आतंकी लजर, पूछताछ में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:05 IST
यूपी: आतंकी लजर मसीह पर लगा यूएपीए एक्ट, महाकुंभ में हमले की साजिश रचने के दौरान हुआ था गिरफ्तार; जाएगा पंजाब #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SubahSamachar