UP Weather: तीन घंटे की बारिश...थाने से लेकर अस्पताल तक हुए जलमग्न, मकान गिर गया; खेतों में बिछी फसलें

जैतपुर और बाह क्षेत्र में रविवार को करीब तीन घंटे तक झमाझम बारिश हुई। लगातार बरसात से बाह थाना परिसर, महिला अस्पताल परिसर, तहसीलदार आवास और जूनियर हाईस्कूल मैदान तालाब जैसे नजर आने लगे। गलियों में पानी उफनकर घरों की देहरी तक पहुंच गया। बिजौली, मढ़ेपुरा, मंगदपुर, धनियापुरा, गुमानसिंह पुरा, दोदापुरा, जरार, धोबई, एमनपुरा, पुरा कनेंरा, फरैरा, पटकुइयनपुरा, प्रतापपुरा समेत कई गांवों में जलभराव से लोग परेशान रहे। सुंसार, गुढ़ा, झरनापुरा, बाग गुढियाना, बिक्रमपुर कछार, रामकुआ, उधन्नपुरा और बटेश्वर गांव के कच्चे रास्तों पर कीचड़ और दलदल से हालात बिगड़ गए। पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। खेत-खलिहान पानी से भर गए, हालांकि गर्मी से लोगों को राहत भी मिली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 10:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather: तीन घंटे की बारिश...थाने से लेकर अस्पताल तक हुए जलमग्न, मकान गिर गया; खेतों में बिछी फसलें #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraRain #BahWaterlogging #JaitpurRain #PinahatRain #AchhneraWaterlogging #HouseCollapsed #CropDestroyed #HeavyRain #WeatherAlert #FieldsSubmerged #SubahSamachar