UP: एक दिन में हुई 43.2 एमएम बारिश...बिगड़ गए हालात, सड़कें बन गईं नदियां; 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

तीन घंटे हुई मूसलाधार बारिश से शुक्रवार को शहर की सड़कें तालाब बन गईं। गली-मोहल्लों से लेकर पॉश इलाकों तक घरों में पानी भर गया। दुकानों में पानी भरने से सामान खराब हो गया। संजय प्लेस, एमजी रोड, तोता का ताल रोड, यमुना किनारा से फतेहाबाद रोड, बिजलीघर पुल के नीचे जलभराव की वजह से जाम लग गया। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार तक बारिश का अनुमान जताया है। पिछले दो दिन से हो रही बारिश के बाद शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे। दोपहर में एक बार मौसम साफ होता दिखा, लेकिन उसके बाद बादल ऐसे बरसे कि शहर का हर कोना तरबतर हो गया। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बारिश शुरू हुई जो करीब साढ़े तीन बजे तक जारी रही। मूसलाधार बारिश के चलते सिकंदरा हाईवे, मेंटर अस्पताल से कैलाशपुरी जाने वाली सड़क, तक पानी भरने से घंटों वाहन जाम में रेंगते रहे। एमजी रोड, लोहामंडी, ग्वालियर रोड, प्रतापपुरा, बोदला रोड, आवास विकास, हरीपर्वत समेत विभिन्न सड़कों पर पानी भरने से जाम के हालात बन गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 09:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: एक दिन में हुई 43.2 एमएम बारिश...बिगड़ गए हालात, सड़कें बन गईं नदियां; 12वीं तक के सभी स्कूल बंद #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraRain #Waterlogging #YamunaOverflow #FloodedStreets #TrafficJam #HousesInundated #ShopsDamaged #DrainsSealed #HeavyRainfall #CityChaos #SubahSamachar