यूपी: प्रदेश में करवट लेने जा रहा है मौसम, हवा का रुख बदलने से होगी कई जिलों में बारिश; जारी हुआ अलर्ट

उत्तरोत्तर दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से 22 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह दौर 5 से 6 दिन तक रहेगा जिसकी वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक भी व्यापक वर्षा होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी से ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार है। रविवार देर रात प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जगहों पर छिटपुट बारिश भी हुई लेकिन सोमवार को दिन में तापमान में अच्छी खासी बढ़ोतरी महसूस की गई। राजधानी लखनऊ में ही दो दिन के भीतर न्यूनतम तापमान में आश्चर्यजनक ढंग से 7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा में दिशा परिवर्तन होगा और पूर्वा से पछुआ हो जाएगी। आसमान में बादलों की उपस्थिति से पिछले 24 घंटों के दौरान बीती रात प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा हुई। कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में औसतन 4-6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ कोहरे के घनत्व में भी कमी आई है। इसके परिणामस्वरूप दिन के अधिकतम तापमान में भी 2-4 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई। इस वजह से ही ठंड में काफी कमी महसूस की गई। यद्यपि पश्चिमी विक्षोभ से संबद्ध द्रोणी के पूर्वी दिशा में विचरण के साथ ही इसका प्रभाव क्षीण होने और हवा के पुनः दिशा परिवर्तन से प्रदेश के तापमान में अगले 48 घंटों के दौरान 2-4 डिग्री की संभावित क्रमिक गिरावट के बावजूद तापमान के सामान्य के आसपास ही रहने के आसार हैं। कोहरे में आई कमी की वजह से ठंड से राहत मिलने की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि उत्तरोत्तर दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से 22 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा का दौर शुरू होकर आगे 5-6 दिनों तक जारी रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश तक व्यापक वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत प्रदेश में फ़िलहाल ठंड से मिली राहत जारी रहने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 07:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: प्रदेश में करवट लेने जा रहा है मौसम, हवा का रुख बदलने से होगी कई जिलों में बारिश; जारी हुआ अलर्ट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #WinterInUp #ColdInUp #ColdWarning #ChillInUp #FogInUp #AlertRegardingWinter #AlertRegardingWeather #SubahSamachar