Delhi: तड़के सुबह मंदिरों को गिराने पहुंची DDA की टीम, सीएम ने रुकवाई कार्रवाई; विधायक ने किया ये दावा

राजधानी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में तड़के सुबह तीन बजे मंदिरों को तोड़ने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पहुंचा। डीडीए के साथ भारी सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंचा। लेकिन इसी दौरान लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और डीडीए को कार्रवाई रोकनी पड़ी। पटपड़गंज से विधायक रविंद्र नेगी ने कहा कि सीएम रेखा के दखल के बाद डीडीए की कार्रवाई को रोकी गई। विधायक नेगी ने अपने एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की और लिखा कि मयूर विहार फेस 2 में स्थित मंदिरों को तोड़ने के लिए हाईकोर्ट के आदेशानुसार, डीडीए की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची थी। लेकिन हम रात 3 बजे से ही वहां मौजूद रहे और हर संभव प्रयास किया कि हमारी आस्था का प्रतीक यह मंदिर सुरक्षित रहे। पटपड़गंज विधानसभा के मयूर विहार फेस 2 में स्थित मंदिरों को तोड़ने के लिए हाई कोर्ट के आदेशानुसार DDA की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची। लेकिन हम रात 3 बजे से ही वहां मौजूद रहे और हर संभव प्रयास किया कि हमारी आस्था का प्रतीक यह मंदिर सुरक्षित रहे। माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी,… pic.twitter.com/2gVqLqmYjC — Ravinder Singh Negi (@ravinegi4bjp) March 20, 2025 विधायक ने आगे लिखा किमुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, एलजी वीके सक्सेना, सांसद से बात कर तुरंत कार्रवाई को रुकवाया गया। पुलिस को वापस भेजा गया। मुख्यमंत्री के तुरंत आदेश के बाद मंदिर तोड़ने की प्रक्रिया को रोक दिया गया। यह मंदिर हमारी आस्था, संस्कृति और समाज की भावनाओं से जुड़ा हुआ स्थान है। धर्म, आस्था और जनता की भावनाओं की रक्षा के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, डीडीए की टीम प्राचीन मंदिरों को गिराने के लिए पहुंची थी। हाईकोर्ट ने मंदिरों को तोड़ने का आदेश दिया था। जो ग्रीन बेल्ट में आ रहे हैं। मंदिरों को ग्रीन बेल्ट में होने का हवाला देते हुए नोटिस जारी किया गया था। कार्रवाई करने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। ये भी पढ़ें:Delhi: रोहिणी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश दबोचे, दो को लगी गोली; एक पर सौ से ज्यादा मामले हैं दर्ज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: तड़के सुबह मंदिरों को गिराने पहुंची DDA की टीम, सीएम ने रुकवाई कार्रवाई; विधायक ने किया ये दावा #CityStates #DelhiNcr #DelhiNews #SubahSamachar