Bihar : 'पापा-माई को कष्ट नहीं होना चाहिए', चिट्ठी लिखी फिर जान दी; दो नंबर से UPSC एग्जाम में पिछड़ा था अंकित

मुजफ्फरपुर जिले में एक यूपीएससी परीक्षार्थी ने आत्महत्या कर ली है। वह परीक्षा के परिणाम आने के बाद अवसाद में था। घटना के दौरान उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। मृतक की पहचान साहेबगंज प्रखंड के पकड़ी बसारत पंचायत के वार्ड 12 निवासी 25 वर्षीय अंकित कुमार मिश्रा के रूप में की गई है। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि अंकित पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था और पढ़ाई में काफी तेज था। वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और इस वर्ष परीक्षा दी थी। हाल ही में आए यूपीएससी के परिणाम में वह मात्र दो अंकों से पिछड़ गया, जिसके बाद से वह निराश और परेशान रहने लगा था। उसकी शादी भी तय हो चुकी थी और मार्च 2026 में होने वाली थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल आत्महत्या से पूर्व उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें परीक्षा पास न कर पाने पर अपनी इच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। उसने अपने बड़े और छोटे भाई को एकजुट रहने तथा माता-पिता की देखभाल करने की हिदायत भी दी है। सुसाइड नोट में उसने “वंदे मातरम्, जय हिंद, अलविदा और जय शारदा मइया” भी लिखा है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ये भी पढ़ें-Bihar : सीएम नीतीश कुमार ने युवाओं को दिया संदेश, कहा-1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर साहेबगंज थाना के एसएचओ सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बाबत पीड़ित परिवार ने थाने में अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar : 'पापा-माई को कष्ट नहीं होना चाहिए', चिट्ठी लिखी फिर जान दी; दो नंबर से UPSC एग्जाम में पिछड़ा था अंकित #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #Suicide #Upsc #SubahSamachar