US: ड्रग तस्करों के खिलाफ ट्रंप प्रशासन का वार, कोलंबिया के पास नाव पर किया बड़ा हमला; दो तस्करों की मौत

अमेरिका की ट्रंप प्रशासन नेड्रग तस्करी के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहतअमेरिकी प्रशासनने कोलंबिया के तट के पास अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में ड्रग तस्करी में शामिल एक नाव पर घातक हमला किया। इस हमले में दो लोगों की मौत हुई। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की और कहा कि यह हमला नार्को टेररिज्म(ड्रग आतंकवाद) के खिलाफ अमेरिका के अभियान का हिस्सा है। यह अमेरिका का आठवां हमला था और पहली बार करिबीय के बाहर, यानी प्रशांत महासागर की ओर किया गया। इससे पहले के सात हमले करिबीय सागर में हुए थे। इसको लेकर हेगसेथ ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर हमने एक नाव पर हमला किया जो एक आतंकी संगठन चला रहा था और नशे की तस्करी कर रहा था। दोनों तस्कर मारे गएऔर अमेरिकी बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ। अमेरिकी खुफिया विभाग ने दी थी जानकारी हेगसेथ ने कहा किअमेरिकी खुफिया एजेंसियों को पहले से पता था कि यह नाव ड्रग्स से भरी हुई है और तस्करी के जाने-पहचाने रास्ते से गुजर रही है। उन्होंने कहा किहम इन विदेशी आतंकी संगठनों से वैसे ही निपटेंगे जैसे हमने अल-कायदा से निपटा,हम उन्हें ढूंढेंगे, उनके नेटवर्क का नक्शा बनाएंगेऔर उन्हें खत्म करेंगे। ये भी पढ़ें:-Canada: स्टेलेंटिस और जनरल मोटर्स ने कनाडा में प्रोडक्शन यूनिट बंद की, कार्नी सरकार ने कार आयात पर टैरिफ लगाया बता दें कि अब तक अमेरिकी हमलों में कम से कम 34 लोग मारे जा चुके हैं। ट्रंपप्रशासन ने कांग्रेस को बताया है कि अमेरिका अब ड्रग कार्टेल्स के साथ सशस्त्र संघर्षकी स्थिति में है, क्योंकि ये संगठन अमेरिका में हर साल हजारों लोगों की जान ले रहे हैं। कोलंबिया के राष्ट्रपति पर ट्रंप का हमला इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नेकोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने पेट्रो को गैरकानूनी ड्रग नेताकहा। साथ हीआरोप लगाया कि पेट्रो देश में ड्रग उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं। ट्रंपने ऐलान किया कि अब अमेरिका कोलंबिया को कोई आर्थिक मदद या सब्सिडी नहीं देगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशलपर लिखा कि ड्रग कारोबार अब कोलंबिया का सबसे बड़ा धंधा बन गया हैऔर पेट्रोइसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहे। अमेरिका ने उन्हें लंबे समय से मदद दी है, जो अब खत्म की जा रही है। ये भी पढ़ें:-US: वेनेजुएला-अमेरिका के बीच बढ़ा तनाव, सीमा पर नजर आए B-1 बमवर्षक, ट्रंप बोले- ड्रग माफियाओं पर करेंगे हमला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 08:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: ड्रग तस्करों के खिलाफ ट्रंप प्रशासन का वार, कोलंबिया के पास नाव पर किया बड़ा हमला; दो तस्करों की मौत #World #International #DonaldTrump #PeteHegseth #Anti-drugOperation #AttackOffTheCoastOfColombia #TrumpAdministration #DeathsOfTraffickers #UsAction #SubahSamachar