Zero-Tariff Deal: अमेरिका और ब्रिटेन जीरो टैरिफ डील पर सहमत हुए, फार्मा सेक्टर की कंपनियों को लाभ; जानिए सबकुछ

अमेरिका और ब्रिटेन के बीच जीरो टैरिफ डील पर सहमति बन गई है। फार्मा सेक्टर की कंपनियों को इस डील से बड़े लाभ होने के आसार हैं। दोनों देशों के बीच हुए इस करार का असर तीन साल तक रहेगा।अधिकारियों के मुताबिक ब्रिटेन ने कम से कम तीन साल के लिए अमेरिका में निर्यात की जाने वाली सभी दवाओं पर जीरो परसेंट टैरिफ की दर पक्की कर ली है। इसके बदले में ब्रिटेन अब नई दवाओं पर अधिक खर्च कर सकेगा।इस डील के तहत अमेरिका ने आश्वासन दिया है कि ब्रिटेन में बनी दवाओं, दवा में इस्तेमाल होने वाली चीजें (इंग्रेडिएंट्स) और मेडिकल टेक्नोलॉजी को इंपोर्ट टैक्स से छूट मिलेगी। दोनों देशों के बीच जीरो टैरिफ डील के मायने अमेरिका और ब्रिटेन के बीच हुए इस समझौते के बारे में अधिकारियों ने सोमवार को कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नीत प्रशासन ने कहा है कि इस डील के बदले में UK की दवा कंपनियों ने अमेरिका में अधिक निवेश करने और अधिक नौकरियों के अवसर सृजित करने का वादा किया है। दूसरी तरफ ब्रिटेन में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली सरकार ने कहा है कि यूके से सभी दवाओं के निर्यात पर जीरो परसेंट रेट किसी भी देश को दी गई सबसे कम दर है। इस डील के हिस्से के तौर पर ब्रिटेन ने कहा है कि देश की सरकार नेशनल हेल्थ सर्विस नए और असरदार इलाज पर लगभग 25 परसेंट अधिक खर्च करेगी। यह भी दिलचस्प है कि बीते दो दशकों में इस तरह के खर्च में सरकार ने पहली बार इतनी बड़ी बढ़ोतरी करने का एलान किया है। ये भी पढ़ें-Rupee :भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता और डॉलर की बढ़ती मांग से रुपये में गिरावट, आनेवाले दिनों में बढ़ेगा दबाव ये भी पढ़ें-Corporates in India:पांच साल में 2 लाख से ज्यादा निजी कंपनियां बंद, कर्मचारियों के पुनर्वास की कोई योजना नहीं अन्य वीडियो--

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 06:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Zero-Tariff Deal: अमेरिका और ब्रिटेन जीरो टैरिफ डील पर सहमत हुए, फार्मा सेक्टर की कंपनियों को लाभ; जानिए सबकुछ #BusinessDiary #International #SubahSamachar