Uttarakhand Nikay Chunav Result: इंतजार हुआ खत्म...किस-किस के सिर पर सजेगा ताज, आज होगा फैसला

नैनीताल जिले की सातों निकायों के लिए हुए मतदान के बाद आज शनिवार को मतगणना शुरू हो गई है।नगर निगम हल्द्वानी समेत लालकुआं और कालाढूंगी की मतगणना हल्द्वानी में, भीमताल, भवाली और नैनीताल की नैनीताल में और रामनगर के मतों की गिनती रामनगर में हो रही है। निर्वाचन विभाग की ओर से मतगणना की सभी तैयारियां पूरी करा ली गई हैं। मतगणना की कार्रवाई कड़े सुरक्षा बंदोबस्त और सीसीटीवी की निगरानी में होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि हल्द्वानी, नैनीताल व रामनगर में तीनों जगह सुबह आठ बजे से मतगणना का काम शुरू होगा। एमबी इंटर कॉलेज के चार हॉलों में मतगणना होगी। सातों निकायों के लिए कुल 97 टेबल लगाई गई हैं। हल्द्वानी की मतगणना के लिए 56 टेबल, नैनीताल के लिए 11 व रामनगर के लिए 14 और अन्य निकायों के लिए 4-4 टेबल लगाई जाएंगी। मेयर और पार्षदों की मतगणना छह राउंड में होगी जबकि अन्य निकायों की मतगणना चार राउंड में होगी। द्विवेदी ने बताया कि कुल 97 मतगणना पार्टियां बनाई गई हैं। प्रत्येक पार्टी में एक पर्यवेक्षक, तीन मतगणना सहायक रहेंगे। नगर निगम हल्द्वानी के लिए 56 मतगणना पार्टियां बनाई गई हैं। एक टेबल पर होगी अधिकतम छह बूथों की गिनती निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक मेयर और पार्षद के मतपत्रों को मतपेटी से निकालने के बाद पहले उन्हें अलग-अलग कर 50-50 मतपत्रों के बंडल बनाए जाएंगे। एक टेबल पर छह बूथों के वोटों की गिनती एक साथ होगी। हर टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक व तीन गणना सहायक रहेंगे। पहले चरण में आएगा 14 वार्डों के पार्षदों का परिणाम, अंतिम चरण में दो का मतगणना के बाद सबसे पहले वार्ड पार्षदों का परिणाम घोषित होगा। निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक हल्द्वानी निगम में पहले चरण में वार्ड संख्या एक, दो, तीन, चार, 18, 19, 20, 21, 35, 36, 47, 48 व 49 का परिणाम घोषित होगा। अंतिम यानी छठे चरण में वार्ड 17 व वार्ड 34 का परिणाम आएगा। मेयर का परिणाम सबसे अंत में घोषित होगा। डाक मतपत्रों की गिनती पहले होगी उप निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत निर्वाचन अधिकारी की टेबल पर डाक मतपत्रों की गणना का काम सबसे पहले होगा। गणना कर्मी मतगणना के लिए टेबल पर लाई जाने वाली मतपेटी की सील, पेटिका पर लगे मतपत्र लेखा चेक करने के बाद ही मतपत्र पेटी को खोलेंगे। प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं को पास हुए जारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्विवेदी ने बताया कि मेयर और पार्षदों के प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं को निर्वाचन विभाग की ओर से पास जारी किए जा चुके हैं। बगैर पास के किसी को भी मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 524 मतगणना कार्मिकों को लगाया मतगणना में जिले की सात निकायों के लिए 524 कार्मिकों को मतगणना के काम में लगाया जाएगा। इसके अलावा मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से 284 लोगों का पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। कुल 1100 कार्मिक गणना कार्य में तैनात रहेंगे। मतगणना के लिए किया अंतिम रेंडमाइजेशन जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शुक्रवार को एमबी इंटर कॉलेज में मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना कार्मिकों का निकायवार टेबल आंवटन के लिए तृतीय रेंडमाइजेशन भी किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 11:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand Nikay Chunav Result: इंतजार हुआ खत्म...किस-किस के सिर पर सजेगा ताज, आज होगा फैसला #CityStates #Almora #Nainital #UdhamSinghNagar #UttarakhandNikayChunavResult #UttarakhandNikayChunavResultInHindi #UttarakhandNikayChunavVoteCounting #SubahSamachar