Ballia News: पेपर लीक के आरोपी की गिरफ्तारी को उत्तराखंड पुलिस ने दी दबिश

बांसडीहरोड। पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बलिया पहुंची उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार की शाम और रविवार की सुबह सरयां गांव में दबिश दी। आरोपी के न मिलने से उसके घरवालों से पूछताछ कर उत्तराखंड पुलिस बैरंग लौट गई।बीते दिनों उत्तराखंड में आयोजित पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सरयां निवासी आरोपी युवक के घर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला। प्रकरण में उत्तराखंड और बांसडीहरोड पुलिस ने आरोपी के घरवालों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने जिले में कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। काफी खोजबीन के बाद भी जब आरोपी नहीं मिला तो उत्तराखंड पुलिस रविवार को खाली हाथ वापस लौट गई। बताया गया कि जनपद में दो दिनों तक उत्तराखंड की पुलिस मौजूद रहकर आरोपी की तलाश करती रही। बांसडीहरोड के उप निरिक्षक मुन्ना राम ने बताया कि उत्तराखण्ड की पुलिस पेपर लीक मामले में एक युवक की गिरफ्तारी के लिए सरया गांव में दबिश दी। फरार युवक नहीं मिला तो उत्तराखंड पुलिस वापस लौट गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ballia news



Ballia News: पेपर लीक के आरोपी की गिरफ्तारी को उत्तराखंड पुलिस ने दी दबिश #BalliaNews #SubahSamachar