Uttarakhand: मैदान से लेकर पहाड़ तक गिरा पारा, ठंड से कांपे लोग, अगले 48 घंटे में बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में वैसे तो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बिल्कुल नहीं है, लेकिन मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान गिरने से लोगों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है। सर्दी का सितम: मुनस्यारी में पारा शून्य से नीचे, नलों में जमा पानी, शीतलहर ने किया बेहाल, तस्वीरें राज्य के मैदानी जिलों हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में जहां पिछले कई दिनों से शीतलहर जारी है और कोहरे का जबरदस्त असर दिखाई दे रहा है। वहीं, मैदान से लेकर पहाड़ तक रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान 0.8, टिहरी में 2.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबकि, अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री रहा। वहीं, राजधानी दून में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि, अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 23:47 IST
Uttarakhand: मैदान से लेकर पहाड़ तक गिरा पारा, ठंड से कांपे लोग, अगले 48 घंटे में बर्फबारी के आसार #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Fog #Winter #Winter2023 #UttarakhandWeather #Snowfall #ColdWave #Munsyari #SubahSamachar