Lucknow News: वाराणसी और रांची ने जीते खिताब

लखनऊ। वाराणसी और रांची ने अपने मुकाबले जीतते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-14 आयुवर्ग का खिताब जीता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर के तत्वावधान में पदमश्री मो. शाहिद स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-17 आयुवर्ग का फाइनल वाराणसी ओर चंडीगढ़ के बीच खेला गया। मुकाबले की शुरुआत से ही वाराणसी के फुटबॉलरों ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना दमदबा कायमकिया, जबकि दूसरी ओर चंडीगढ़ के खिलाड़ी तालमेल के अभाव में संघर्षरत रहे। मैच के स्टार रहे मोहित यादव ने पांच और निशांत यादव ने चार गोल दागते हुए मुकाबला एकतरफा बना लिया और 9-0 से धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में रांची को तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में अंडर-14 आयुवर्ग के फाइनल में रांचीका सामना चंडीगढ़ से हुआ। यह मुकाबला भी एकतरफा रहा। इसमें रांची के खिलड़ियों ने बेहतर तालमेल का प्रदर्शन करते हुए 4-0 से आसान जीत दर्ज की। विजेता टीम ने सुमित गौड़ ने बेहतरीन स्किल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे। इस आयुवर्ग में तीसरे स्थान पर रहने वाले वाराणसीको कांस्य पदक मिला। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन (लखनऊ संभाग) के सहायक आयुक्त विजय कुमार और विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल ने विजेता ट्रॉफी और पदक देकर पुरस्कृत किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Hockey



Lucknow News: वाराणसी और रांची ने जीते खिताब #Hockey #SubahSamachar