ये कैसी व्यवस्था: वाराणसी कैंट स्टेशन पर तीन वाहन स्टैंड, दो का किराया अलग- अलग; यहां पढ़ें- पूरी रिपोर्ट

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मोटरसाइकिल और कार को स्टैंड में रखने के नाम पर मनमानी की जा रही है। स्थिति यह है कि कैंट रेलवे स्टेशन पर चलने वाले तीन स्टैंड में दो के रेट एक जैसे हैं, जबकि एक स्टैंड का किराया बाकी दोनों से काफी कम है। इसी स्टेशन पर मुख्य द्वार के पास स्थित एक स्टैंड पर 24 घंटे के लिए 25 रुपये किराया देना पड़ता है, जबकि दूसरे पर केवल 15 रुपये। यही नहीं, हेलमेट रखने और महीने भर तक मोटरसाइकिल रखने का किराया भी अलग-अलग है। तुलना करें तो कैंट स्टेशन की अपेक्षा बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशन पर साइकिल/मोटरसाइकिल स्टैंड का किराया कम है। इस समय स्टेशन पर दूसरे द्वार के पास एक स्टैंड, मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में एक और आरक्षण काउंटर के पास एक मोटरसाइकिल स्टैंड चल रहा है। तीनों स्थानों पर मिलाकर हर दिन करीब दो हजार से अधिक मोटरसाइकिलें खड़ी की जाती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ये कैसी व्यवस्था: वाराणसी कैंट स्टेशन पर तीन वाहन स्टैंड, दो का किराया अलग- अलग; यहां पढ़ें- पूरी रिपोर्ट #CityStates #Varanasi #VaranasiCanttStation #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #SubahSamachar