वाराणसी जिला अस्पताल: एमसीएच विंग में एक दिन में 11 डिलीवरी कर डॉक्टरों ने बनाया रिकॉर्ड, नौ सिजेरियन डिलीवरी
दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विंग में डॉक्टरों ने एक दिन में 11 डिलीवरी कर नया रिकॉर्ड बनाया है। इसमें सर्वाधिक 9 महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी हुई। अब तक एक दिन में औसतन 4 से 5 डिलीवरी होती थी। उधर जिला अस्पताल के सीएमएस ने डॉक्टरों को बधाई देते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। गर्भवती महिलाओं को एक ही छत के नीचे जांच, इलाज की सुविधा मिल सके, इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में 50 बेड का एमसीएच विंग बनवाया गया। यहां नियमित ओपीडी चलाए जाने के साथ ही प्रसव भी करवाया जाता है। एमसीएच विंग में मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक 11 महिलाओं की डिलीवरी की गई। सीएमएस डॉ.बृजेश कुमार ने बताया कि एमसीएच विंग में आने वाली महिलाओं की ओपीडी में मिलने वाली सेवाओं के साथ ही डिलीवरी में किसी तरह की परेशानी न हो, इसकी निगरानी की जाती है। इसमें जिन 9 महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी करवाई गई, उसमें तीन का जटिल ऑपरेशन हुआ। इसे भी पढ़ें;Varanasi News: दशाश्वमेध घाट पर हुई निषाद समाज की विशेष बैठक, अवैध रूप से नौका संचालन का किया विरोध सीएमएस ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में 11 डिलीवरी करवाई गई। इस कार्य में एनीस्थीसिया से डॉ. एसके शाही, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.रजेश कुमार सिंह के साथ ही डॉ.ज्योति ठाकुर, डॉ.आरती दिव्या, डॉ.अर्चना सिंह, डॉ.आरके यादव, डॉ. दिव्या का सहयोग रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:44 IST
वाराणसी जिला अस्पताल: एमसीएच विंग में एक दिन में 11 डिलीवरी कर डॉक्टरों ने बनाया रिकॉर्ड, नौ सिजेरियन डिलीवरी #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #VaranasiDistrictHospital #SubahSamachar