सामूहिक दुष्कर्म मामला: जेल भेजे गए 14 आरोपियों का लिया गया ब्लड सैंपल, डीएनए टेस्ट के लिए किया जाएगा इस्तेमाल
वाराणसी जिले के खजुरी इलाके की 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजे गए 14 आरोपियों का बुधवार को ब्लड सैंपल लिया गया। इसका इस्तेमाल पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट से मिलान और डीएनए टेस्ट के लिए एसआईटी करेगी। साथ ही जेल में बंद आरोपियों का बयान दर्ज करने के लिए मुकदमे के विवेचक को अनुमति मिल गई है। बृहस्पतिवार से विवेचक जेल जाकर एक-एक कर आरोपियों का बयान दर्ज करेंगे। ये है पूरा मामला युवती की मां ने लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि 14 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ 29 मार्च से 3 अप्रैल के बीच शहर के अलग-अलग इलाकों में दुष्कर्म किया। एसआईटी कर रही मामले की जांच आरोपियों के परिजनों की ओर से दिए दए साक्ष्य के आधार पर पुलिस आयुक्त ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी के सदस्यों ने युवती के मोबाइल फोन की लोकेशन, सीडीआर, सीसी कैमरों की फुटेज और इंस्टाग्राम की चैट की मदद से 29 मार्च से 3 अप्रैल तक का डिजिटल फुटप्रिंट तैयार किया। इसे भी पढ़ें;Varanasi News: बारहवीं के छात्र की कनपटी में गोली मार कर हत्या, स्कूल का असिस्टेंट डायरेक्टर गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों से साक्ष्य लेने के साथ ही युवती के करीबियों और उसकी सहेली का बयान दर्ज किया गया। एसआईटी के प्रमुख डीसीपी वरुणा जोन/क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि टीम के सभी सदस्य सौंपी गई जिम्मेदारियों के अनुसार जांच कर रहे हैं। तथ्यों और साक्ष्य के आधार पर जांच रिपोर्ट जल्द ही तैयार की जाएगी। इसे भी पढ़ें;सामूहिक दुष्कर्म केस: 30 मार्च को शॉपिंग करने गई थी, दो-तीन अप्रैल को कॉल की; PMO पहुंची पीड़िता की सहेली बोली
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 23, 2025, 22:16 IST
सामूहिक दुष्कर्म मामला: जेल भेजे गए 14 आरोपियों का लिया गया ब्लड सैंपल, डीएनए टेस्ट के लिए किया जाएगा इस्तेमाल #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar