UP: वाराणसी नगर निगम का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी, एनएसई प्लेटफॉर्म पर 50 करोड़ की बिडिंग
लखनऊ से मंगलवार को वाराणसी नगर निगम का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी हुआ। इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्लेटफॉर्म पर 50 करोड़ की बिडिंग हो गई। नगर विकास विभाग में प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के कार्यालय में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की मौजूदगी में म्यूनिसिपल बॉन्ड की जारी करने की प्रक्रिया पूरी की गई। नगर निगम ने 8.01 प्रतिशत की कूपन दर पर निजी प्लेसमेंट के आधार पर बॉन्ड जारी कर 50 करोड़ रुपये जुटाए हैं। नगर निगम म्यूनिसिपल बॉन्ड के लिए दो क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स और एक्यूट से एए रेटिंग मिली है। उत्तर प्रदेश के पांच नगर निगम गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा, लखनऊ में जारी म्यूनिसिपल बॉन्ड में से वाराणसी नगर निगम का सबसे कम कूपन दर मिली है। बोली एनएसई के इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म पर लगाई गई। म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने में मेसर्स एके कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड ने इस इश्यू के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजर कम मर्चेंट बैंकर की भूमिका निभाई। मेसर्स एकेएस कंसल्टेंसी एंड सर्विसेज ने जारीकर्ता के आंतरिक सलाहकार की प्रमुख भूमिका निभाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 16:13 IST
UP: वाराणसी नगर निगम का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी, एनएसई प्लेटफॉर्म पर 50 करोड़ की बिडिंग #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #MunicipalBond #VaranasiLatestNews #SubahSamachar