Varanasi News Today: रविदास जयंती...पीएम और सीएम को न्योता, राहुल गांधी केस में नोटिस जारी; पढ़ें खबरें
Varanasi News in Hindi:सीर गोवर्धनपुर में एक फरवरी को माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाली रविदास जयंती में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संत गुरु रविदास मंदिर ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण पत्र भेजा गया है। मंदिर के ट्रस्टी केएल सरोवा और निरंजन चीमा ने बताया कि रविदास जयंती पर अमृतसर (पंजाब) और विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसे लेकर सीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मंदिर का रंग-रोगन और साफ-सफाई का कार्य जारी है। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पंडाल का निर्माण किया जा रहा है और भोजन के लिए तीन लंगर हॉल बनकर तैयार हैं। भोजन निर्माण के लिए मध्य प्रदेश सहित अन्य स्थानों से लकड़ियां मंगाई गई हैं। पंडाल की ओर जाने वाले मार्गों का मरम्मत कार्य भी चल रहा है। रविदास कॉरिडोर पार्क में भी सुंदरीकरण, पार्किंग और जल निकासी का कार्य किया जा रहा है। पार्क के दक्षिणी हिस्से में सरकार की ओर से 24 करोड़ रुपये की लागत से रविदास संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खाद्यान्न और उनके ठहरने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने में मंदिर ट्रस्ट जुटा हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 00:08 IST
Varanasi News Today: रविदास जयंती...पीएम और सीएम को न्योता, राहुल गांधी केस में नोटिस जारी; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
