एक क्लिक में वाराणसी की खबरें: चाचा ने दी हत्या कर शव छिपाने की सूचना, युवक शराब पीते मिला; 4 के खिलाफ FIR

Top News Today :सेवापुरी के गैरहा गांव निवासी एक युवक का अपहरण कर हत्या करने और उसका शव छिपाने की सूचना उसके चाचा ने पुलिस को दी। सूचना पर सक्रिय हुई कपसेठी थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को ठेके पर देसी शराब पीते हुए पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि युवक के चाचा का पड़ोसी से जमीन संबंधी विवाद है। उसी रंजिश में उसने पुलिस को गलत सूचना दी। पुलिस ने युवक, उसके चाचा और पड़ोसी का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया। कपसेठी थाना क्षेत्र के गैरहा गांव निवासी छेदीलाल ने 112 नंबर पर बुधवार की शाम फोन किया। पुलिस को बताया कि उसके भतीजे मनोज (29) का कुछ लोगों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास से अपहरण किया। उसके बाद हत्या कर शव को छिपा दिया। यह सूचना मिलते ही कपसेठी थाने की पुलिस ने मनोज की खोजबीन शुरू की। काफी देर तक न मिलने पर पुलिस ने छेदीलाल से पूछा कि किसी पर शक है तो उसने अपने पड़ोसी श्याम सुंदर का नाम बताया। कुछ घंटों के बाद पुलिस को सूचना मिली कि मनोज कालिका धाम स्थित ठेके पर शराब पी रहा है। पुलिस वहां पहुंची तो मनोज शराब पीते मिमा। कपसेठी थाने ले जाकर उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि शिकायतकर्ता और पड़ोसी के परिवार के बीच जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। पड़ोसी को फंसाने के लिए पुलिस को फर्जी सूचना दी गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 21, 2025, 00:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एक क्लिक में वाराणसी की खबरें: चाचा ने दी हत्या कर शव छिपाने की सूचना, युवक शराब पीते मिला; 4 के खिलाफ FIR #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar