Delhi NCR News: वाहन चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली। हरिनगर थाना पुलिस ने जमानत पर जेल से बाहर निकलने के बाद वाहन चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान पालम कॉलोनी निवासी रोहित के रूप में हुई है। बदमाश पर पहले से डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि झील पार्क के पास पुलिस टीम ने एक स्कूटी सवार को देखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह वहां से भागने लगा। थोड़ी देर पीछा करने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जांच करने पर पता चला कि स्कूटी हरि नगर से चुराई गई है। पूछताछ में पता चला कि रोहित पर पहले से 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने जेल से बाहर निकलने के बाद वारदात को अंजाम देने के लिए हरिनगर से स्कूटी चुराई थी। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य आपराधिक मामलों की जांच कर रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:41 IST
Delhi NCR News: वाहन चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार #VehicleThiefArrested #SubahSamachar
