रुद्रपुर में 10.48 करोड़ से होंगे विकास कार्य
रुद्रपुर नगर निगम 10.48 करोड़ की योजनाएं धरातल पर उतारेगा। वार्डवार सड़कों, नालियों, सौंदर्यीकरण और सामुदायिक सुविधाओं के लिए टेंडर प्रक्रियाएं शुरू हो गई है। निर्माण कार्य जल्द शुरू होंगे। शुक्रवार को प्रेसवार्ता करते हुए मेयर विकास शर्मा ने बताया कि पार्षदों के प्रस्तावों और लोगों से मिले सुझावों का परीक्षण कर निगम ने विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है। शहर के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए करीब 10.48 करोड़ रुपये की योजनाओं का खाका तैयार है जिनमें 71 बड़े विकास कार्य और ढाई लाख से कम लागत के 79 छोटे कार्य शामिल हैं। कहा कि रुद्रपुर में जो भी विकास योजनाएं चल रही हैं, वह मुख्यमंत्री धामी की दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता का परिणाम है। इस क्षेत्र से धामी का विशेष लगाव रहा है जो भी योजनाएं यहां से शासन को भेजी जाती हैं उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। मेयर ने बताया कि करोड़ों की योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य शहर के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना और नागरिकों के जीवन स्तर में ठोस सुधार लाना है। विशेष रूप से सड़कों और जल-निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। इससे आवागमन सुचारु होगा और कई बस्तियों में वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्याओं से राहत मिलेगी। इसके अलावा, सौंदर्यीकरण, सामुदायिक स्थलों के उन्नयन और अन्य नगरीय सुविधाओं को भी विस्तार दिया जाएगा। नैनीताल रोड स्थित ग्रीन बेल्ट से जल्द अतिक्रमण हटाकर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 12:29 IST
रुद्रपुर में 10.48 करोड़ से होंगे विकास कार्य #SubahSamachar
