जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिली भाजपा नेता जय इंद्र कौर
जालंधर में पारस एस्टेट में 13 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में मंगलवार को भाजपा की महिला नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की बेटी जय इंद्र कौर, पूर्व विधायक शीतल अंगूरल के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची। वहीं, जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर भी पीड़ित परिवार से मिली और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने संकेत दिया कि इस मामले में अन्य पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है, जो घटना वाली रात ड्यूटी पर थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 12:47 IST
जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिली भाजपा नेता जय इंद्र कौर #SubahSamachar
