नाहन कालेज में छात्राओं को महिला स्वास्थ्य व पोषण पर किया जागरूक
यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन में प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला के निर्देशन में महिला विकास प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को महिला स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महिला स्वास्थ्य विषय पर लेक्चर का आयोजन किया गया। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नाहन में कार्यरत डॉ. सूर्या सैनी ने कार्यक्रम ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। मंच संचालक प्रो नवदीप कौर ने मुख्य वक्ता डॉ. सूर्या सैनी का औपचारिक स्वागत करते हुए उनका विस्तृत परिचय भी दिया। इसके बाद डॉ. सैनी ने छात्राओं को आयु की विभिन्न अवस्थाओं में महिलाओं को पेश आने वाली विभिन्न समस्याओं से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लड़कियों को सही जानकारी नहीं होने के कारण वे इन बीमारियों के बारे में किसी से बात नहीं करती और फिर मानसिक रूप से परेशान रहती हैं। प्रकोष्ठ की वरिष्ठ सदस्य प्रो. दीपा चौहान ने छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर प्रो. सरिता बंसल, प्रो. ऋचा कंवर प्रकोष्ठ सदस्य प्रो. दीपिका, प्रो. ट्विंकल, प्रो. दिव्या एवं प्रो. रीना शर्मा उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 10:29 IST
नाहन कालेज में छात्राओं को महिला स्वास्थ्य व पोषण पर किया जागरूक #SubahSamachar
