Delhi: सितार की मोहक धुनों से सजी प्राचीन कला केंद्र की 30वीं तिमाही बैठक
प्राचीन कला केंद्र की ओर से शनिवार को त्रिवेणी कला संगम में 30वीं तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लिजेंड्स ऑफ टु मॉरो श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें युवा और अनुभवी कलाकारों ने अपनी सधी हुई प्रस्तुतियों से कला प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध सितार वादक अशोक चंब्याल और कथक नृत्यांगना सलीना चतुर्वेदी ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में प्राचीन कला केंद्र के सचिव सजल कौसर सहित दिल्ली के कई प्रसिद्ध कलाकार उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ सितार वादक अशोक चंब्याल की प्रस्तुति से हुआ। उन्होंने राग बिहाग में पारंपरिक आलाप के बाद जोड और झाला प्रस्तुत किया। इसके उपरांत विलंबित एक ताल में निबद्ध गत और द्रुत तीन ताल की रचना पेश कर अपनी सधी हुई कला का परिचय दिया। दर्शकों ने सितार की मधुर स्वर लहरियों का भरपूर आनंद लिया। उनके साथ तबले पर प्रसिद्ध तबला वादक बाबर लतीफ ने सशक्त संगत की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 21:55 IST
Delhi: सितार की मोहक धुनों से सजी प्राचीन कला केंद्र की 30वीं तिमाही बैठक #SubahSamachar
