चरखी दादरी: महाराजा शूर सैनी समारोह के लिए दादरी से भेजी 46 रोडवेज बसें, यात्री हुए परेशान

नारनौल में आयोजित राज्यस्तरीय महाराजा शूर सैनी समारोह के लिए 46 बसें भेजने के बाद बस स्टैंड़ पर यात्रियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा। विभिन्न रूटों पर जाने वाले यात्रियों को घंटों तक बुथ पर खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ा। वहीं, इसके अलावा लंबी दूरी पर जाने वाले यात्री इधर उधर भटकते हुए निजी वाहनों के जरिए ही मुकाम तक पहुंच पाए। परेशान यात्रियों ने सरकार से बस डिपो के लिए अतिरिक्त बसें देने की मांग की है, ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। रविवार को नारनौल में आयोजित महाराजा शूर सैनी समारोह तक कार्यकर्ताओं को पहुंचाने के लिए स्थानीय रोडवेज डिपो की ओर से 46 बसों को रवाना किया गया था। बसों की व्यवस्था करने के लिए विभाग ने लंबे रूटों पर चलने वाली नागौर, सीकर, भिवानी-जयपुर रूट से एक-एक वहीं,, अलवर व दिल्ली रूट से दो-दो बसों को हटा कर व्यवस्था की गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चरखी दादरी: महाराजा शूर सैनी समारोह के लिए दादरी से भेजी 46 रोडवेज बसें, यात्री हुए परेशान #SubahSamachar