VIDEO : 48 किलो ग्राम वर्ग में टनकपुर के उत्सव का दबदबा
उत्तराखंड यूथ बॉयज एंड गर्ल्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल और छह फाइनल खेले गए। पूर्व राष्ट्रीय बॉक्सर राशिद खान गुड्डु, प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, कैंट बोर्ड के सीईओ वरुण कुमार विशिष्ट अतिथि रहे। उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव गोपाल खोलिया ने बताया कि छह वर्गों में फाइनल मुकाबले हो चुके हैं जबकि अन्य मैच शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होंगे। 48 किलो ग्राम वर्ग में टनकपुर के उत्सव यादव ने नैनीताल के राहुल गोस्वामी, 51 किग्रा वर्ग में एमपीएससी के अमित सिंह कठायत ने नैनीताल के आयुष सिंह बोरा, 54 किग्रा. वर्ग में नैनीताल के रोहन ने एसटीसी काशीपुर के पवन सिंह को, 57 किग्रा. वर्ग में एमपीएससी के धीरज सिंह रावत ने हरिद्वार के ध्रुव सिंह को पराजित किया। 67 किग्रा. में हरिद्वार के आदित्य सिंह पुंडीर ने साई पिथौरागढ़ के धीरेंद्र को नॉकआउट किया। ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, अंतर्राष्ट्रीय कोच डीसी भट्ट, आयोजक सचिव नवीन टम्टा, पीएमएस टीके टम्टा, विमला रावत, भगवत मेर और नवीन पांडे ने सहयोग किया। रेफरी और ऑफिशियल टीम में पुष्पा कार्की, अजय कुमार, भगवत रावत, राजेंद्र भाटिया, संजय अधिकारी, नंदन सिंह नेगी, मांन सिंह, पंकज कुमार, गौरव भंडारी, कैप्टन बीएस रावत, प्रदीप कुमार ऐरी आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 10:34 IST
48 किलो ग्राम वर्ग में टनकपुर के उत्सव का दबदबा #SubahSamachar