कांकेर में मंदिर पहुंचे भालू ने घंटी बजाकर मांगी मन्नत, देखें वीडियो

कांकेर जिले में जंगली जानवरों की आबादी वाले इलाके में घुसने की घटना आम हो चुकी है। कांकेरवासी अब भालुओं को देखकर डरते नहीं है, लेकिन बीती रात जो नजारा देखने को मिला उससे हर कोई यही कह रहा है कि इंसानों के बीच रहकर अब ये जंगली जानवर भी उनकी आदतें सीख रहे हैं। पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर में बीती रात भालू पहुंचा और बकायदा घंटी बजाकर मंदिर में खड़ा रहा, मानो भगवान से कोई मन्नत मांगने पहुंचा हो। भालू के इस वीडियो को मौके पर मौजूद लोगों ने कैद कर लिया है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कांकेर जिला मुख्यालय पहाड़ियों से घिरा हुआ है,जहां काफी संख्या में भालू, तेंदुआ मौजूद है और आय दिन आबादी वाले इलाकों में घुस आते है,रोजाना भालू और तेंदुए के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते रहते है, लेकिन शिव भक्त भालू का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 13:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कांकेर में मंदिर पहुंचे भालू ने घंटी बजाकर मांगी मन्नत, देखें वीडियो #SubahSamachar