राष्ट्रीय बजरंग दल की पहल... कार्यकर्ताओं ने गोवंश के गले में बंधा रेडियम पट्टा
बदायूं में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिवार व राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से गोवंश की सुरक्षा के लिए अनोखी पहल की गई है। नगर मंत्री राहुल के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों ने गोवंश के गले में रेडियम युक्त पट्टा पहनाने का कार्य शुरू किया। इस अभियान का उद्देश्य है कि रात के अंधेरे में सड़क पर घूमते गोवंश दूर से ही दिखाई दें, ताकि वाहन चालकों को सावधानी बरतने का समय मिल सके और दुर्घटनाओं से बचाव हो। नगर मंत्री राहुल ने बताया कि अक्सर सड़कों पर टहलते गोवंश अंधेरे में दिखाई नहीं देते, जिससे हादसों की संभावना बढ़ जाती है। रेडियम पट्टा लगाने से हल्की सी रोशनी पड़ते ही पट्टा चमक उठेगा और गोवंश दूर से साफ नजर आने लगेंगे। इससे जहां गोवंश सुरक्षित रहेंगे, वहीं वाहन चालक भी सतर्क हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी शुरुआती स्तर पर है लेकिन इसे निरंतर जारी रखा जाएगा। संगठन का संकल्प है कि जिले के अधिक से अधिक गोवंश को रेडियम पट्टा पहनाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:41 IST
राष्ट्रीय बजरंग दल की पहल कार्यकर्ताओं ने गोवंश के गले में बंधा रेडियम पट्टा #SubahSamachar