सर्कस में ठेकेदार पक्ष और कलाकारों में मारपीट, कुछ देर के लिए रुका शो
अटल महोत्सव में उस समय हंगामा मच गया जब सर्कस में कलाकार और कुछ युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। देखते ही देखते मामला धक्का-मुक्की से लात-घूंसों तक पहुंच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। झगड़े के दौरान सर्कस कलाकार दानिश निवासी मुरादाबाद के हाथ में चोट आयी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:14 IST
सर्कस में ठेकेदार पक्ष और कलाकारों में मारपीट, कुछ देर के लिए रुका शो #SubahSamachar
