VIDEO : नाहन जामा मस्जिद के चीने चाय की दुकान में भड़की आग, युवकों ने बुझाई
नाहन में जामा मस्जिद के नीचे चाय की दुकान में देर रात्र लगी आग के बाद दुकान को कामगारों ने दुरुस्त किया। देर रात्र अचानक दुकान में किसी कारणवश आग लग गई थी। मुस्लिम युवकों ने आग को बुझा दिया था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टाला गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 14:52 IST
नाहन जामा मस्जिद के चीने चाय की दुकान में भड़की आग, युवकों ने बुझाई #SubahSamachar