Kashipur: 40 कूड़ा कलेक्शन वाहनों के साथ निकाली जनजागरूकता रैली, मेयर ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना
काशीपुर नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए आए 35 नए वाहनों को मेयर दीपक बाली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों से जनजागरूकता के लिए रैली भी निकाली गई। नगर निगम परिसर में बृहस्पतिवार को कार्यक्रम की शुरुआत मौजूद लोगों को मेयर दीपक बाली ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने बीते दिनों में नगर निगम को 35 नए आधुनिक कूड़ा कलेक्शन वाहन सौंपे थे। अब प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन कूड़ा कलेक्शन वाहन जाएंगे। उन्होंने बताया इन वाहनों पर वार्डवार वाहन नंबर, कंप्लेंट नंबर, सुपरवाइजर का मोबाइल नंबर अंकित है। इससे किसी भी वार्ड का नागरिक कूड़ा वाहन नहीं पहुंचने पर सीधे सुपरवाइजर से संपर्क कर सकता है। मेयर ने बताया कि सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम व जनजागरूकता ऑडियो सिस्टम लगाया गया है। इसके लिए जल्द ही निगम में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम शुरू होगा, जिसके माध्यम से यह पता चल सकेगा कि कौन सा वाहन किस रूट पर है और कहां कौन लापरवाही कर रहा है। फरवरी तक इस सिस्टम के पूर्ण रूप से चालू होने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 09:05 IST
Kashipur: 40 कूड़ा कलेक्शन वाहनों के साथ निकाली जनजागरूकता रैली, मेयर ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना #SubahSamachar
