प्रिंटिंग प्रेस में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान
रुधौली तिराहा पड़ाव पर सुबह करीब 11:30 बजे चौधरी प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखे लाखों रुपये के कार्ड, कंप्यूटर और अन्य बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए। घटना के समय दुकानदार आज्ञाराम चौधरी खाद लेने गए थे। आग लगने की सूचना पर आसपास के दुकानदारों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर नुकसान का आकलन कराया। आज्ञा राम चौधरी ने बताया कि एक दिन पहले ही वह डेढ़ लाख रूपये का शादी कार्ड आदि खरीद कर लाये थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 10:51 IST
प्रिंटिंग प्रेस में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान #SubahSamachar
