जीपीएम में तालाब में जा घुसी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार, बाल-बाल बचा चालक
गौरेला पेंड्रा मरवाही में पेंड्रा के बचरवार रोड स्थित बांधा तालाब के पास शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जब तेज रफ्तार से आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सीधे तालाब में जा घुसी। घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज गति में थी, जिसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार सड़क छोड़कर तालाब में समा गई। गनीमत यह रही कि हादसा गंभीर होते-होते टल गया। तालाब में गिरने के बावजूद कार चालक सुरक्षित बाहर निकल आया और उसे किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मदद की और राहत कार्य में सहयोग दिया।घटना की सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और कार को तालाब से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह मामला तेज रफ्तार और वाहन से नियंत्रण खोने का प्रतीत हो रहा है।वही कार मस्जिद मोहल्ला निवासी परवेज खान की बतलाई जा रही है फिलहाल कार को घटना के समय कौन चला रहा था यह अभी तक स्पस्ट नही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बचरवार रोड जहा पर घटना घटित हुई है यह जगह संकरी है और सड़क के दोनो ओर तालाब है ऐसे में तेज रफ्तार में वाहन चलाना जोखिम भरा रहता है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 13:21 IST
जीपीएम में तालाब में जा घुसी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार, बाल-बाल बचा चालक #SubahSamachar
