VIDEO : कोरबा में ट्रक और चार पहिया वाहन में लगी आग, कार में दो लोग फंसे, मचा हड़कप
कोरबा में नेशनल हाईवे 130 बी पर लमना के पास एक ट्रक और कार में टक्कर के बाद आग लग गई। कार में 2 लोग फंसे हुए है। कोरबा जिले के बांगो पुलिस थाना के अंतर्गत अंबिकापुर मार्ग पर लमना के पास यह हादसा हुआ। मौके पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद बांगो पुलिस और डायल 112 की टीम यहां पहुंची। आज को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी ओवरटेक करने के फेर में आमने-सामने टकरा गए जहां इस हादसे के बाद एक जबरदस्त आवाज आई और दोनों ही वहां में आग लग गई पता जा रहा है कि किसी एक वाहन की टैंक फटने की वजह से दोनों वाहन में आग लगी है इस घटना के बाद देखते ही देखते धू धू कर जलने लगा। इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाना पुलिस को दी गई वही 112 और एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया। आग पर काबू पाने दमकल वाहन को भी बुलाया गया लेकिन वाहन के आने से पहले ही दोनों वाहनों में भीषण आग लग चुकी थी और धू धू कर जलने लगा। स्थानीय कुछ लोगों ने आसपास से बाल्टी में पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आज इतनी तेज थी कि रुकने का नाम नहीं ले रही थी। स्थानीय लोगों की माने तो ट्रक चालक इस घटना के बाद बुरी तरह से घायल हो गया जिस एंबुलेंस की मदद से अस्पताल के लिए रवाना किया गया वही कार पर सवार दो लोगों की फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं पुलिस की माने तो घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है और आगे की कारवाही जारी है।कार पर कौन है और कहां के रहने वाला है यह अब तक पता नहीं चल सका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 17:15 IST
कोरबा में ट्रक और चार पहिया वाहन में लगी आग, कार में दो लोग फंसे, मचा हड़कप #SubahSamachar