तिगरी गंगा मेले में उमड़े आस्था के सैलाब ने लगाई डुबकी
तिगरी गंगा मेले में श्रद्धालुओं के सैलाब ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नान घाट हर-हर गंगे के उद्घोष से गूंज उठे। मेले में कई दशक से आ रहे पांच भाइयों ने डुबकी लगाई। कहा मेला आस्था का प्रतीक है। तिगरी में गंगा किनारे कार्तिक पूर्णिमा पर लग रहे गंगा मेले में उमड़े श्रद्धालु पुण्य कमाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। तड़के ही स्नान करने के लिए स्नान घाट पर पहुंच जाते हैं। मेले के शुभारंभ में भले ही एक दिन बचा है, लेकिन श्रद्धालुओं से मेला स्थल भर गया है। कई दिन से मेले में ठहरे श्रद्धालुओं ने प्रतिदिन की तरह बृहस्पतिवार को हर-हर गंगे के उद्घोष से गंगा में डुबकी लगाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 17:56 IST
तिगरी गंगा मेले में उमड़े आस्था के सैलाब ने लगाई डुबकी #SubahSamachar
