अंबाला: बाइक चोर गिरोह का सदस्य काबू, पांच एक्टिवा, मोबाइल और एक बाइक बरामद
चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए अंबाला कैंट पुलिस ने बाइक व मोबाइल झपटमार चोर गिरोह के एक सदस्य को काबू किया। आरोपी की पहचान होशियारपुर के मॉडल टाउन शास्त्री नगर निवासी रोहित उर्फ काकू के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ में ही अलग-अलग जगह वाहन व मोबाइल झपटने की वारदातों को कबूला। आरोपी से पुलिस ने चोरी की पांच एक्टिवा, एक बाइक सहित झपटमारी के पांच मोबाइल भी बरामद किए। शुक्रवार कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। अंबाला कैंट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हाउसिंग बोर्ड चौकी प्रभारी गुरदेव की टीम ने आरोपी को 24 अक्तूबर को सिकलीघर मोहल्ला से चोरी हुई अमर पाल सिंह की बाइक मामले में काबू किया था। जब पूछताछ की गई तो चोर ने एक के बाद वारदातों को कबूला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:39 IST
अंबाला: बाइक चोर गिरोह का सदस्य काबू, पांच एक्टिवा, मोबाइल और एक बाइक बरामद #SubahSamachar
