भिवानी में ईंट भट्ठा पर कार्यरत मजदूर का मोबाइल फोन चोरी का आरोपी गिरफ्तार

जूईकलां पुलिस ने ईंट भट्ठे पर कार्यरत मजदूर के मोबाइल फोन चोरी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। इस संबंध में रोहित निवासी बरेली उत्तर प्रदेश ने जूई कलां पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह जूई कलां क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। गत 21 जनवरी 2026 की रात्रि को उसकी झुग्गी में एक अज्ञात व्यक्ति घुसकर उसका मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। शिकायत के आधार पर जूई कला पुलिस थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान 22 जनवरी को थाना जूई कला के सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन चोरी के मामले में साहिब निवासी कमालपुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है तथा नशे की पूर्ति के लिए उसने पहले ईंट भट्ठे पर मजदूर की झुग्गी में घुसकर मोबाइल फोन चोरी किया। इसके पश्चात उसने रास्ते में एक व्यक्ति से फोन करने के बहाने उसका मोबाइल लेकर भाग गया। आरोपी मजदूरी का कार्य करता है। गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 14:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी में ईंट भट्ठा पर कार्यरत मजदूर का मोबाइल फोन चोरी का आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar