जलोड़ी जोत में दो फीट हिमपात, आनी को जोड़ने वाला हाईवे बंद
कुल्लू मुख्यालय को आनी और रामपुर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-305 भारी बर्फबारी से बंद हो गया है। इस मार्ग के सबसे ऊंचे प्वाइंट यानी जलोड़ी जोत में दो फीट हिमपात हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 14:09 IST
जलोड़ी जोत में दो फीट हिमपात, आनी को जोड़ने वाला हाईवे बंद #SubahSamachar
