ग्रेटर नोएडा: आचार्य बालकृष्ण बोले- आत्मनिर्भर भारत के लिए पतंजलि सौर और बैटरी तकनीक पर कर रहा फोकस
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-एक स्थित इंडिया एक्सपो एंड मार्ट में रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया 2025 और द बैटरी शो इंडिया का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पतंजलि फूड्स के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण शामिल हुए। उन्होंने आत्मनिर्भरता के माध्यम से राष्ट्रीय समृद्धि लाने के पतंजलि के दृष्टिकोण पर जोर दिया। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि योग, आयुर्वेद और स्वदेशी एफएमसीजी उत्पादों के जरिए देश के विकास और रोजगार सृजन में लगातार योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि सबसे सस्ता और सबसे अच्छा का मंत्र पतंजलि का मूल सिद्धांत है। इसी के तहत कंपनी के उत्पाद देश के कोने-कोने तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पतंजलि अब सौर और बैटरी प्रौद्योगिकियों पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। इसका उद्देश्य स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देना, विदेशी निर्भरता कम करना और किफायती ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराना है। आचार्य बालकृष्ण ने सौर ऊर्जा को ईश्वरीय और निरंतर ऊर्जा स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि बैटरी भंडारण के साथ यह तकनीक न्यूनतम लागत पर भारत की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा कर सकती है। इस अवसर पर इंफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रास सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:35 IST
ग्रेटर नोएडा: आचार्य बालकृष्ण बोले- आत्मनिर्भर भारत के लिए पतंजलि सौर और बैटरी तकनीक पर कर रहा फोकस #SubahSamachar
