VIDEO : दिल्ली में भगदड़ के बाद मथुरा में स्टेशन पर सुरक्षा की पुख्ता, जवानों की बढ़ाई संख्या

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद मथुरा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों ने जंक्शन से आगरा की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया की स्टेशन से प्रयागराज जाने के लिए लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को निगरानी के लिए अलर्ट कर दिया गया है। रविवार के चलते स्टेशन पर चलते काफी संख्या में यात्री पहुंचे। ऐसे में सभी को ट्रेन में सुरक्षित बैठाने के लिए रेलवे पुलिस अलर्ट रही। जीआरपी प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि 20 कांस्टेबल को प्लेटफॉर्म पर लगाया गया है। जिससे ट्रेन आने के बाद स्थिति सामान्य रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 14:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दिल्ली में भगदड़ के बाद मथुरा में स्टेशन पर सुरक्षा की पुख्ता, जवानों की बढ़ाई संख्या #SubahSamachar