VIDEO : हिसार के एचएयू में एग्रो टूरिज्म सेंटर तैयार, नाै को सीएम से उद्घाटन की तैयारी
हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में एग्री-टूरिज्म सेंटर (कृषि पर्यटन केंद्र) बनकर तैयार हो गया है। सीएम नायब सिंह सैनी 9 जनवरी से इसका उद्घाटन कराने की तैयारी है। टूरिज्म सेंटर में कृषि के साथ हरियाणवी संस्कृति और प्रकृति का अद्भूत नजारा देखने को मिलेगा। एग्री-टूरिज्म सेंटर में एग्री-टूरिज्म थीम पार्क, फूड कोर्ट, ओपन एयर थियेटर, ट्री-हाउस, डेकोरेटिव वाटर पूल ,म्यूजियम बनाया गया है। हरियाणवी खानपान के जायके के लिए फूड कोर्ट स्थापित किया जा रहा है। 350 लोगों के बैठने की क्षमता का ओपन एयर थियेटर भी बनाया है। जिसमें स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों को कृषि से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी। खेती बाड़ी में उपयोग होने वाले मचान को दिखाने वाला ट्री-हाउस बनाया गया है। करीब 15 फीट की ऊंचाई यह ट्री हाउस पेड़ों के बीच में बनाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 10:56 IST
हिसार के एचएयू में एग्रो टूरिज्म सेंटर तैयार, नाै को सीएम से उद्घाटन की तैयारी #SubahSamachar