अलीगढ़ के इगलास थाना अंतर्गत नगला दयाल गांव में चाकू से चचेरे भाई ने किया हमला, आरोपी हिरासत में

सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि अलीगढ़ के थाना इगलास अंतर्गत नगला दयाल गांव से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर चाकू से वार कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। राहुल व राकेश दोनों चचेरे भाई है, दोनों दिल्ली रहते हैं। दोनों का पारिवारिक विवाद चल रहा है, विवाद के चलते राकेश अपने गांव नगला दयाल आ गया था। इन दोनों के मध्य फोन पर उत्तेजना पूर्ण बाते होती थीं, इसी के आवेश में आकर 17 नवंबर सुबह राहुल राकेश को जान से मारने की नियत से गांव आया। संजय को राहुल ने राकेश समझ लिया और उस पर चाकू से वार कर दिया। घायल को उपचार के लिए मेडिकल भेज दिया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 15:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अलीगढ़ के इगलास थाना अंतर्गत नगला दयाल गांव में चाकू से चचेरे भाई ने किया हमला, आरोपी हिरासत में #SubahSamachar