Nainital: ऑल इंडिया एलीट महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज, रिंग में गूंजेगी मुक्कों की आवाज
ऑल इंडिया एलीट महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता आज से शुरू होगी। जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत ने बुधवार को रिंग और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्मला पंत ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वालीं दस टीमें नैनीताल पहुंच चुकी हैं। मेहमानों के रहने-खाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड आदि स्थानों से टीमें आई हैं। बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे से प्रतियोगिता के मुकाबले शुरू होंगे। आयोजक सचिव कमल जगाती ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पिथौरागढ़ निवासी निकिता चंद भी प्रतियोगिता में हिस्सा लें रही हैं। इस मौके पर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव नवीन टम्टा, बॉक्सिंग कोच अजय कुमार, पुष्पा दर्मवाल, भगवत मेर आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 17:03 IST
Nainital: ऑल इंडिया एलीट महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज, रिंग में गूंजेगी मुक्कों की आवाज #SubahSamachar
